उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी स्टेशन पर प्रदर्शन करने पहुंचे कुली, RPF लाई थाने - जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह

यूपी के झांसी में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने पहुंचे कुलियों को आरपीएफ पकड़कर थाने ले आई. कई संगठनों के लोग आरपीएफ थाने पहुंचे, जिसके बाद कुलियों को छोड़ दिया गया. कुली अपने 19 साथियों की बहाली की मांग को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.

etv bharat
कुली.

By

Published : Nov 4, 2020, 4:46 PM IST

झांसी: झांसी स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे कुलियों को आरपीएफ पकड़कर थाने ले आई. थाने में जमकर हंगामा हुआ. कई संगठनों के लोग आरपीएफ थाने पहुंचे, जिसके बाद कुलियों को छोड़ दिया गया. कुली अपने 19 साथियों की बहाली की मांग को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन पर उतरे हैं.

स्टेशन पर प्रदर्शन करने पहुंचे कुलियों.

स्टेशन से आरपीएफ थाने लाए गए कुलियों के मुताबिक, उनके 19 साथियों को रेलवे ने आगे काम करने की अनुमति देने से मना कर दिया है. इसी निर्णय के खिलाफ कुली सोमवार को स्टेशन डायरेक्टर के कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. कुलियों की भीड़ देख स्टेशन डायरेक्टर ने आरपीएफ को बुला लिया. आरपीएफ सभी प्रदर्शनकारी कुलियों को पकड़कर थाने ले आई, जहां कई संगठनों के पहुंचने के बाद कुलियों को छोड़ दिया गया.

कुली संघ के झांसी मण्डल के अध्यक्ष गोलू ठाकुर ने कहा कि स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के लिपिक ने हमारे 19 कुलियों को अवैध ठहराया है. हम कई बार सीनियर डीसीएम और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके थे. आज हम स्टेशन डायरेक्टर के कार्यालय प्रदर्शन करने पहुंचे तो वे चैंबर में नहीं थे, लेकिन उन्होंने आरपीएफ को भेजकर गिरफ्तार करवा दिया. हमारी मांग को दबाया जा रहा है. रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ समस्याओं को लेकर कुलियों ने प्रदर्शन किया था और उनकी बात सुनी गई है. उनकी समस्याओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details