झांसी:शहर कोतवाली क्षेत्र की पीताम्बरा काॅलोनी में शनिवार की रात एक ठेकेदार की हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की पीताम्बरा काॅलोनी का है.
- ठेकेदार बलवीर प्रजापति एक कॉलोनी में फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिये घर से 16 लाख रुपये लेकर निकले थे.
- पूरे दिन गुजर जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शूरु की गई.
- कॉलोनी में ठेकेदार की गाड़ी खड़ी थी और फ्लैट में ताला लगा था.
- ताला तुड़वाकर अंदर जाकर देखा गया तो कमरे में खून से लथपथ बलवीर का शव पड़ा था.
- शव के पास में ही हथौडा पड़ा था.