उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मार्च महीने में पूरा हो जाएगा निर्माणाधीन सीपरी ROB का काम - jhansi news

झांसी के सीपरी बाजार में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का काम मार्च महीने के आखिर तक खत्म हो जाने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है. इसे साल 2016 में पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन रेलवे के तत्कालीन ठेकेदार की लापरवाही के कारण काम काफी समय के लिए रुक गया था और अब तेज गति से काम पूरा होने की ओर है.

मार्च महीने में पूरा हो जाएगा निर्माणाधीन सीपरी ROB का काम
मार्च महीने में पूरा हो जाएगा निर्माणाधीन सीपरी ROB का काम

By

Published : Mar 10, 2021, 1:31 PM IST

झांसी: सीपरी बाजार में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का काम मार्च महीने के आखिर तक खत्म हो जाने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है. यहां साल 2014 में आरओबी के निर्माण का काम शुरू हुआ था और इसे साल 2016 में पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन रेलवे के तत्कालीन ठेकेदार की लापरवाही के कारण काम काफी समय के लिए रुक गया था और अब तेज गति से काम पूरा होने की ओर है.

मार्च महीने में पूरा हो जाएगा निर्माणाधीन सीपरी ROB का काम
दरअसल इस आरओबी का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम और रेलवे को मिलकर करना था. पहले चरण में सेतु निगम ने अपने हिस्से का काम पूरा करने के बाद रेलवे को जिम्मेदारी सौंपी तो रेलवे के ठेकेदार ने गर्डर डालने के काम में लंबा समय लगा दिया. रेलवे ने उसे ब्लैकलिस्ट करते हुए नई कम्पनी को काम दिया जिसके बाद यहां गर्डर डालने का काम शुरू हुआ.उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि आरओबी का मुख्य काम था गर्डर की लांचिंग. हमने दिसम्बर महीने में सभी गर्डर लांच कर दिए हैं. 36 मीटर और पचास मीटर के छह-छह गर्डर थे, इन्हें लांच कर दिया गया है. उसके बाद का काम चल रहा है और उम्मीद है हम उसे जल्द पूरा कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details