उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही ने की अंधाधुंध फायरिंग, खुद भी हुआ घायल - एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी

सिपाही ने खुद को गोली मारी
सिपाही ने खुद को गोली मारी

By

Published : Mar 28, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 8:51 PM IST

15:12 March 28

झांसी में एक सिपाही ने रविवार को कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान वह खुद भी जख्मी हो गया. फायरिंग करने वाला सिपाही ललितपुर जिले में तैनात बताया जा रहा है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

झांसी: प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलगंज में एक सिपाही ने रविवार को अवैध तमंचे से एक व्यक्ति के घर के सामने कई राउंड फायरिंग की. घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए. आरोपी सिपाही ललितपुर जनपद में पुलिस लाइन में तैनात है और कुछ समय पहले डायल 112 में उसकी तैनाती थी.

पुलिस ने आरोपी सिपाही वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा कि कांस्टेबल ललितपुर जनपद से बिना छुट्टी लिए ड्यूटी से गायब था. झांसी पुलिस की ओर से उसके निलंबन के लिए ललितपुर पुलिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है.
 

एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि फायरिंग के साथ ही उसने एक कार के शीशे तोड़े हैं, जिससे सिपाही के हाथ में चोट आई है. उसके पास से कारतूस भी बरामद किए गए हैं, जिस तमंचे से फायर किया गया था. सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details