झांसीः उत्कल एक्सप्रेस में दो ननों और दो प्रशिक्षु युवतियों के साथ धर्मांतरण के शक में हुए दुर्व्यवहार और उन्हें झांसी स्टेशन पर ट्रेन से उतारे जाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने झांसी रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी की.
कार्रवाई की मांग
झांसी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ननों के साथ ट्रेन में हुई दुर्व्यवहार की घटना पर नाराजगी जाहिर की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पूरी घटना देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश है. इसमें जीआरपी और आरपीएफ की भूमिका की भी जांच की मांग की गई है.