झांसी:कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह यादव पर जमीनी विवाद में दर्ज मुकदमे के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झांसी कलेक्ट्रेट में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में मौजूद रहे. सभी ने प्रशासन से मुकदमों को खत्म करने की मांग की. प्रेम नगर थाने में राजेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ धमकी देने, रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है.
कांग्रेस नेता ने सरकार पर लगाये ये आरोप-
- कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है.
- प्रदेश में किसी भी बेगुनाह पर फर्जी केस दर्ज करके परेशान किया जा रहा.
- राजेन्द्र सिंह यादव पर ऐसी धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनका कोई औचित्य नहीं है.
- राजेन्द्र सिंह यादव के बेटे पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिनका कॉलेज से कोई लेना देना नहीं.