उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: कांग्रेस नेता पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन - protest for filing a fake case in jhansi

उत्तर प्रदेश के झांसी में कांग्रेस नेता पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कर रहे थे.

फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Aug 13, 2019, 7:36 PM IST

झांसी:कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह यादव पर जमीनी विवाद में दर्ज मुकदमे के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झांसी कलेक्ट्रेट में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में मौजूद रहे. सभी ने प्रशासन से मुकदमों को खत्म करने की मांग की. प्रेम नगर थाने में राजेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ धमकी देने, रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है.

फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर विरोध प्रदर्शन.

कांग्रेस नेता ने सरकार पर लगाये ये आरोप-

  • कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है.
  • प्रदेश में किसी भी बेगुनाह पर फर्जी केस दर्ज करके परेशान किया जा रहा.
  • राजेन्द्र सिंह यादव पर ऐसी धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनका कोई औचित्य नहीं है.
  • राजेन्द्र सिंह यादव के बेटे पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिनका कॉलेज से कोई लेना देना नहीं.

पढें-झांसी में बोले प्रमुख गृह सचिव, तीन इन्फ्रास्ट्रक्चर में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर

कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य और अन्य लोग आए थे. राजेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ उन्होंने फर्जी मुकदमे का आरोप लगाया है. उन्हें आश्वस्त किया गया है कि यदि अपराध नहीं किया गया है तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. जिस जमीन का मामला बताया जा रहा है वह नजूल की जमीन है.
-शिव सहाय अवस्थी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details