उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बृज लाल खाबरी बोले- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बढ़ती भीड़ से भाजपाइयों के पेट में हो रहा दर्द - नगर निकाय चुनाव 2022

यूपी के झांसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनमें जोश भरा. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी

By

Published : Nov 3, 2022, 7:26 PM IST

झांसीः नगर निगम चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और प्रत्याशियों की नब्ज टटोलने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी गुरुवार को जिले में पहुंचे. इस दौरा उन्होंने कार्यकताओं में नगर निगम चुनाव, पंचायत और नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने का जोश भरा. खाबरी ने कहा गांधी इस देश को जोड़ने के लिए निकल पड़े हैं. राहुल के पीछे लाखों की भीड़ देख भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है.

स्थानीय विवाह घर में आयोजित कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की नगर निगम पालिका और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खबरी ने जोश भरा. उन्होंने मंच से कहा कि एक समय था जब हम इस देश में गुलाम कहे जाते थे. इस देश को आजाद कराने में गांधी का बहुत योगदान है. इस आजादी को संजोए रखने देश को आजाद बनाए रखने में इंद्रा गांधी ने 32 गोलियां खाई. यह देश खंडित न हो इसलिए उन्होंने अपने प्राणों की बलि दी. दूसरा नाम इस देश के लिए राजीव गांधी का नाम आता है. बड़ी विडंबना है, देश की भाजपा कहती है कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया. जिन्होंने देश के उंगली नहीं कटाई वह ऐसा सवाल पूछते हैं,.अगर कांग्रेस ने कुछ न किया होता तो आज यह लोग जो बेच रहे वह किसकी दी हुई है.

भाजपा पर जमकर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारे देश को बनाने वाले अमर शहीद लोगों की विरासत को बेचने वालों को क्या कहेंगे. महंगाई, बेरोजगारी चर्म सीमा पर है, जीएसटी ने कमर तोड़ दी है. जब राहुल गांधी इस पर सदन में चर्चा करते हैं तो भाजपाई दूर भागते हैं. इसलिए राहुल गांधी अब सड़क पर चलकर चर्चा कर रहे हैं, जिसे भाजपा नहीं रोक पाएगी. भारत जोड़ो आंदोलन जैसे ही कन्याकुमारी से शुरू किया, राहुल गांधी के पीछे लोगों की भीड़ चल पड़ी.

लोगों को न्याय केवल कांग्रेस दिला रही है
खाबरी ने कहा कि भाजपा मंदिर, मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम करती है, लेकिन हम प्यार से इस देश को जोड़ने का काम करते है. इसलिए भारत जोड़ो आंदोलन में लाखो की भीड़ जुड़ रही है, जिससे भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है. जनता चाहती है अन्याय, बेरोजगारी बंद हो. इस देश में अपराध बढ़ा है, प्रतिदिन समाचार पत्रों में हत्या लूट डकैती जैसी संगीन वारदात प्रकाशित हो रही हैं फिर भी प्रदेश सरकार बोल रही उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश. जनता इनसे छुटकारा चाहती है. खाबरी ने आगे कहा कि लोगों को न्याय केवल कांग्रेस दिलाने का कार्य कर रही है बाकी लोग तो केवल राजनेतिक रोटियां सेंकने जाते हैं. मजबूत दल से मजबूत दल ही लड़ेगा. भाजपा की लड़ाई कांग्रेस से है. कांग्रेस पूरी तैयारी से चुनाव लड़ेगी और यह रिजल्ट आने पर पता चलेगा.

देश और जनता को बचाने के लिए राहुल गांधी ने रखा व्रत
मंच से संबोधित करते हुए खाबरी ने कहा कि बहुत कष्ट होता है जब 2022 के रिजल्ट की ओर देखा जाता है. उन्होंने कहा कि प्रियंका जी के चेहरे पर लड़ा चुनाव भी हार गए. इसकी पुनर्वर्ती न हो, सभी लोग एक जुट हो जाओ और कांग्रेस को नगर निगम, पंचायत, पालिका के चुनाव में जीत दिलाएं. उन्होंने कहा कि लोग अपने परिवार की खुशहाली के लिए व्रत रखते हैं, लेकिन राहुल गांधी ने इस देश, जनता और विरासत को बचाने के लिए कन्या कुमारी से व्रत रखा है. यह व्रत तब पूर्ण होगा जब लाखों की भीड़ उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी. इसके साथ ही उन्होंने जो लोग बसपा, सपा पार्टियां छोड़ कर आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी को हृदय से उन्हे मेरा धन्यवाद. वहीं, वही बैठक में कई पदाधिकारियों को तवज्जो न मिलने पर वह बैठक छोड कर नाराज होकर चले गए.

इसे भी पढ़ें-एमपी एमएलए कोर्ट में बीजेपी सांसद दिनेश लाल के खिलाफ परिवाद दाखिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details