उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखण्ड पैकेज से राहुल गांधी की बनवाई मंडियों में खेला जा रहा जुआ: पूर्व केंद्रीय मंत्री - झांसी के किसान

यूपी के झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आज किसानों को तबाह किया जा रहा है. पराली के झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. वह फसल बीमा करवाता है, तो उसे भुगतान नहीं मिलता.

etv bharat
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य

By

Published : Dec 4, 2019, 5:25 PM IST

झांसी: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को झांसी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुंदेलखण्ड पैकेज के अंतर्गत जितनी मंडियां राहुल गांधी ने बनवाई थीं, उन मंडियों में जुआ खेला जा रहा है. उनमें भूसा रखा है, जानवर बंधे हैं. आज उन पर कोई नियुक्ति नहीं हो रही है.

जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री.

ये भी पढ़ें: झांसी: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में धांधली के आरोप में ग्राम प्रधान गिरफ्तार

  • कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के अफसरों को ज्ञापन सौंपा.
  • ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों पर पराली जलाने के फर्जी मुकदमे न दर्ज किए जाएं.
  • खरीफ फसलों के नुकसान के बदले किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिए जाने की मांग की.
  • किसानों की अन्य समस्याओं के भी समाधान की मांग की गई.

ये भी पढ़ें: झांसी: स्टेशन से हटकर यात्रीशेड में अब होगा रिजर्वेशन केंद्र, पुरानी जगह बनेगा रिजर्व लाउंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़े के हिसाब से जीडीपी चार पर पहुंची है, लेकिन यह तीन है. आज किसानों को तबाह किया जा रहा है. पराली के झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. वह फसल बीमा करवाता है तो उसे भुगतान नहीं मिलता. आज किसानों की आत्महत्या की दर सबसे ज्यादा बढ़ रही है. एक ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रही है तो दूसरी ओर किसानों के पास खाने के लिए राशन तक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details