झांसी: कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के सिलसिले में झांसी पहुंचे सलमान खुर्शीद ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भगवान राम को अपने सामने खड़ा करके उनके नाम पर वोट मांगना भगवान राम के साथ अन्याय करना है. उन्होंने कहा कि भगवान कब तक यह बात बर्दाश्त करेंगे या नहीं करेंगे, यह बात तो समय बताएगा, लेकिन इस विषय को लेकर हमारे मन में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. हम सभी की आस्था का सम्मान करते हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर पत्रकारों के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि कोई हमारे दरवाजे पर आएगा तो दरवाजा खोलेंगे. दरवाजा खोलकर नहीं बैठे रहेंगे. अभी तो हम तैयारी यह कर रहे हैं कि हमारा घर सुचारू रूप से चुनाव की तैयारी में डट जाए. वही हम कर रहे हैं. हमारा जो काम है, वह हम कर रहे हैं. कोई आता है तो देखेंगे. सोनिया गांधी ने 2024 के संदर्भ में सभी पार्टियों को न्योता दिया था. अब पार्टियों के लोग आये और मिलकर बात हुई. सबने कहा कि 2024 का चुनाव मिलकर लड़ना चाहिए.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान, राम के नाम पर वोट मांगना भगवान राम के साथ अन्याय - कांग्रेस
यूपी के झांसी में एक कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बिना नाम लिए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भगवान राम को अपने सामने खड़ा करके उनके नाम पर वोट मांगना भगवान राम के साथ अन्याय करना है.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद