झांसीः जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को पार्टी ने मध्य प्रदेश विधान सभा उपचुनाव में समन्वयक की जिम्मेदारी दी है. राजेन्द्र शर्मा को मध्य प्रदेश की करैरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का समन्वयक नियुक्त किया गया है.
झांसीः राजेन्द्र शर्मा को मिली ये जिम्मेदारी, जाना पड़ेगा घर से दूर - मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव
मध्य प्रदेश में होने वाल उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपना शुरू कर दी है. झांसी जनपद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा को पार्टी ने करैरा विधानसभा सीट का समन्वयक नियुक्त किया है.
कई पदों पर रहे चुके हैं राजेन्द्र
राजेन्द्र शर्मा वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निकाय चुनाव के बुन्देलखण्ड प्रभारी थे. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी के झांसी मण्डल के प्रवक्ता, बुन्देलखण्ड पैकेज मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य, बुन्देलखण्ड सूखा राहत अध्ययन समिति के सदस्य सहित विभिन्न पदों पर पार्टी की ओर से जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
दो नेताओं को एमपी चुनाव में जिम्मेदारी
कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधान सभा उपचुनाव में सीमावर्ती क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां दी है. इसी कड़ी में झांसी के राजेंद्र शर्मा को मध्य प्रदेश की करैरा सीट पर चुनाव के समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले झांसी के ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रघुराज शर्मा को मध्य प्रदेश की भांडेर विधान सभा सीट पर कांग्रेस का समन्वयक बनाया गया है.