उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने योगी के मंत्री पर साधा निशाना, कहा- 'नशे में है वर्तमान सरकार के सभी मंत्री' - minister of state manohar lal panth

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सभी मंत्री नशे में हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा था कि पीएम मोदी ने देश को कोविड से बचाने के लिए 12 साल के बच्चों से लेकर 40 साल तक सभी का टीकाकरण करवाने का काम किया है.

पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य.
पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य.

By

Published : Aug 7, 2021, 7:10 AM IST

झांसी:उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के कोविड टीकाकरण पर झांसी में एक दिन पहले दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता और भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सभी मंत्री नशे में हैं. गुरुवार को झांसी के सिमरावारी में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों से पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पीएम मोदी ने देश को कोविड से बचाने के लिए 12 साल के बच्चों से लेकर 40 साल तक सभी का टीकाकरण करवाने का काम किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ईटीवी भारत से इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा. देश की सबसे बड़ी चौपाल संसद में इनके मंत्री कहते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से देश में एक भी आदमी नहीं मरा. मध्य प्रदेश के एक मंत्री कहते हैं कि आज की गरीबी के लिए पंडित नेहरू जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने 15 अगस्त को भाषण दिया था. जबकि पंडित नेहरू ने 15 अगस्त को कोई भाषण नहीं दिया था. अब एक मंत्री जो कह रहे हैं कि 12 साल के बच्चे को भी वैक्सीन लग रही है. इनका तो भगवान ही मालिक है.

जानकारी देते पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि हमे नहीं लगता है कि ये क्या बोलते हैं, क्या करते हैं, क्या देखते हैं और क्या सोंचते हैं. सबके सब नशे में हैं. नीचे से लेकर ऊपर तक सब एक रंग में रंगे हैं. कौन क्या बोल रहा है, इसे कोई देख नहीं रहा है, कोई सुन नहीं रहा. इनका तो एक ही लक्ष्य है, कुछ भी बोलो सब जायज है.

इसे भी पढे़ं-पीएम मोदी के बारे में ये क्या बोल गए योगी के मंत्री !

ABOUT THE AUTHOR

...view details