झांसी:उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के कोविड टीकाकरण पर झांसी में एक दिन पहले दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता और भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सभी मंत्री नशे में हैं. गुरुवार को झांसी के सिमरावारी में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों से पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पीएम मोदी ने देश को कोविड से बचाने के लिए 12 साल के बच्चों से लेकर 40 साल तक सभी का टीकाकरण करवाने का काम किया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ईटीवी भारत से इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा. देश की सबसे बड़ी चौपाल संसद में इनके मंत्री कहते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से देश में एक भी आदमी नहीं मरा. मध्य प्रदेश के एक मंत्री कहते हैं कि आज की गरीबी के लिए पंडित नेहरू जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने 15 अगस्त को भाषण दिया था. जबकि पंडित नेहरू ने 15 अगस्त को कोई भाषण नहीं दिया था. अब एक मंत्री जो कह रहे हैं कि 12 साल के बच्चे को भी वैक्सीन लग रही है. इनका तो भगवान ही मालिक है.