झांसी: महिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को झांसी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. महिला कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की है कि कानपुर में राजकीय बाल सुधार गृह में 57 युवतियों के कोरोना पॉजिटिव होने और कई नाबालिग युवतियों के गर्भवती होने के मामले की जांच कराकर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
कानपुर बालिका गृह मामला: झांसी में कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कानपुर बालिका गृह मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष नीता अग्रवाल के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा, पूर्व जिला महासचिव अमीरचंद आर्य, सहिदा बेगम, आबिदा खान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने कानपुर की घटना को संवेदनशील बताते हुए सरकार से तत्काल सख्त कदम उठाने की मांग की.
शहर कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी अहिरवार ने कहा कि महिलाओं के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं. बाल सुधार गृह जैसे स्थानों पर हो रही घटनाओं से साफ है कि सरकार महिलाओं और बच्चियों के प्रति संवेदनशील नहीं हैं. प्रदेश में बाल सुधार गृहों की स्थिति बेहद खराब है. एक साथ 57 युवतियों के कोरोना पॉजिटिव होने और कई के गर्भवती होने की घटना की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.