झांसी: मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के कई डाक्टर बिना सूचना नदारद मिले. जबकि कर्मचारी भी सोते हुए पाए गए. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई.
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने विभिन्न कमरों में पानी की उपलब्धता न होने पर जल्द आपूर्ति के निर्देश दिए. उन्होंने आकस्मिक विभाग का भी निरीक्षण किया. जहां काउंसलर मिथिलेश सिंह गैरहाजिर मिलीं. वहीं माइक्रोस्कोपिक सेंटर में कर्मचारी सोता हुआ मिला. बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में भी कर्मचारी सोता हुआ मिला. ऑर्थोपेडिक विभाग में गंदगी मिलने पर तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए.