उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: कमिश्नर ने एमएलसी चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा - कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने बुन्देलखंड महाविद्यालय में पहुंचकर एमएलसी चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा. इस दौरान उन्होंने यहां कोठारी हाल में एक स्ट्रांग रूम और दो हाल तैयार करने के निर्देश भी दिए.

commissioner subhash chandra sharma oversaw preparations for mlc election in jhansi
कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने एमएलसी चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.

By

Published : Nov 12, 2020, 10:26 PM IST

झांसी: इलाहाबाद-झांसी स्नातक एमएलसी सीट पर निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रिटर्निंग अधिकारी और कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने गुरुवार को बुन्देलखण्ड महाविद्यालय स्थित कोठारी हॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए एक स्ट्रांग रूम और दो हॉल तैयार कराने के निर्देश दिए.

कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को स्ट्रांग रुम, मतगणना से जुड़ी सभी तरह की जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने सभी संबंधित विभागों के अफसरों से बातचीत करते हुए मतगणना से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की. कोठारी हाल से एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और मतगणना भी यहीं पर होगी.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम और एसपी ग्रामीण राहुल मिठास उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details