उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : एमएलसी चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों का मंडलायुक्त ने लिया जायजा - एमएलसी चुनाव मतगणना

झांसी में मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने एमएलसी चुनाव की मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए. 3 दिसंबर को मतगणना होनी है.

मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया
मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया

By

Published : Nov 25, 2020, 7:27 PM IST

झांसी: एमएलसी चुनाव की इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक सीट पर 1 दिसंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. मतगणना की तैयारियों का बुधवार को मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने जायजा लिया. रिटर्निंग अधिकारी और मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने बुन्देलखण्ड महाविद्यालय परिसर में स्थित कोठारी हॉल का निरीक्षण किया.

मंडलायुक्त ने मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए एक स्ट्रॉन्ग रूम और दो हॉल तैयार कराने के साथ ही बैरिकेडिंग एवं साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने किए जा रहे कार्यों को और अधिक तेज गति से पूरा कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया.

मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को स्ट्रॉन्ग रुम, मतगणना में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, बुन्देलखण्ड महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी, अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details