झांसी: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान का शुभारंभ गुरुवार शाम को झांसी मंडल के आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने इलाइट चौराहे पर किया. इस मौके पर झांसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
झांसी: सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का कमिश्नर ने किया शुभारम्भ - झांसी समाचार
यूपी के झांसी में कमिश्नर ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपने घर परिवार के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की.
आयुक्त ने की यातायात नियमों का पालन करने की अपील
इस मौके पर आयुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.साथ ही सड़क नियमों की अनदेखी से होने वाली जनहानि और मृत्यु को लेकर भी उन्होंने लोगों को जागरूक किया. अन्य अफसरों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपने घर परिवार के लोगों को जागरूक करने की अपील की.
ये लोग रहे मौजूद
उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, एआरटीओ सतेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश सिंह, प्रभारी यातायात अमरनाथ यादव, प्रभारी निरीक्षक नवाबाद अजय कुमार सिंह एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे.