झांसी: मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को झांसी विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में बुन्देलखण्ड की छवि दिखनी चाहिए. उन्होंने अटल एकता पार्क और हीरोज ग्राउंड के सौन्दर्यीकरण कार्य को जनवरी 2021 तक पूरा कराने के निर्देश दिये.
मास्टर प्लान पर चर्चा
बैठक में मास्टर प्लान 2031 के सम्बन्ध में एक प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया. जिस पर मंडलायुक्त ने झांसी महानगर व आम लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार करने के निर्देश दिये. इस प्लान में विभिन्न गतिविधियों के साथ ही आमजन की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि शहर का विकास इस प्रकार से हो कि आवासीय क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियां प्रस्तावित नहीं होनी चाहिए.
प्रवर्तन की धीमी गति पर नाराजगी
मंडलायुक्त ने प्रवर्तन के धीमी कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की. जोनवार समीक्षा में सम्बन्धित अवर अभियंताओं को ध्वस्तीकरण की प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने जल संरक्षण के अन्तर्गत आवासीय और अनावासीय भवनों में मानचित्र के अनुसार रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगवाने पर सम्बन्धित भवन स्वामी को नोटिस दिये जाने के साथ ही प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये.
जेडीए वीसी ने दी कामों की जानकारी
बैठक में जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि दीनदयाल सभागार के उच्चीकरण का काम पूरा कराया जा चुका है. इसी प्रकार झांसी अरबन हाट विकसित किया गया है. ग्वलियर-कानपुर हाईवे मुस्तरा रेलवे स्टेशन तक 24 मीटर सड़क चौड़ीकरण का काम, शिवपुरी रोड राजघाट कालोनी के सामने से नहर गढ़िया गांव तक मास्टर प्लान रोड 4.9 किमी का निर्माण कार्य के सम्बन्ध में अब तक हुए काम की जानकारी दी.