उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं का पलायन को रोकने के लिए तुलसी की खेती को दिया जाएगा बढ़ावाः कमिश्नर संजय गोयल

झांसी में नए कमिश्नर संजय गोयल ने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाना, आइजीआरएस और जन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करना है. युवाओं के लगातार हो रहे पलायन के लिए मटर और तुलसी की खेती को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता है.

कमिश्नर संजय गोयल
कमिश्नर संजय गोयल

By

Published : Aug 2, 2022, 7:08 PM IST

झांसी: जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंडलायुक्त संजय गोयल ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करना और कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. जन शिकायत, आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाएगा. साथ ही फरियादी को एक बार में ही न्याय मिले, फरियादी को भटकना न पड़े. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा.

जानकारी देते कमिश्नर संजय गोयल

मंडलायुक्त ने कहा कि बुंदेलखंड से लगातार हो रहे युवाओं के पलायन को रोकने के लिए बुंदेलखंड में तुलसी की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे मंडल में हो रही खेती के मुकाबले तुलसी खेती से लोगों को ज्यादा मुनाफा मिलेगा. तुलसी की खेती को बढ़ावा (Promotion of Tulsi cultivation) देने के लिए मंडल के युवाओं को तुलसी खेती करने का प्रशिक्षण (Tulsi cultivation training to youth) दिया जाएगा. इससे युवाओं के पलायन को काफी हद तक रोका जा सकेगा. इसके अलावा मंडलायुक्त ने कहा कि जालौन जिले में मटर की खेती (Pea cultivation in Jalaun district) की अपार संभावनाएं हैं.

जालौन जिले में मटर की खेती के लिए युवाओं को भागीदार बनाकर पलायन को रोकने में कामयाब किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण हर घर जल हर घर नल योजना (Har Ghar Jal Har Ghar Nal Yojana) को वह समय पर पूर्ण कराएंगे. इसके साथ ही वह स्वयं पानी की समस्या को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे. जो भी समस्याएं होंगी, उसका निस्तारण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कई बार शिकायत मिलती है कि शिकायतकर्ता से बिना मिले जांच करने वाला अधिकारी कार्यालय में बैठ कर फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण कर देता है.

यह भी पढे़ं:झांसी में मरीजों का सौदा! एंबुलेंस कर्मचारी और डॉक्टर का बातचीत में हुआ सनसनीखेज़ खुलासा

अगर ऐसे प्रकरण उनके प्रकाश में आए तो वह कठोर कार्रवाई करेंगे. मंडलायुक्त ने आगे कहा कि सरकार द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को जारी रखा जाएगा. सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जायेगा. वहीं, बुंदेली कलाकारों को प्रोत्साहित करने, बुंदेलखंड की संस्कृति और कलाकारों को संजोए रखने के लिए चलाई गई योजना को बरकरार रखा जायेगा. क्योंकि बुंदेलखंड की संस्कृति और धरोहर बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं, उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में कमिश्नर के रूप में जनपद झांसी में उनकी दूसरी पोस्टिंग है, इसके पहले वह प्रयागराज में कमिश्नर के पद पर रहे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details