झांसी: दुनिया भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गई है. कोरोना वायरस से अब तक एक लाख 26 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं. वहीं भारत में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जनपद में कमिश्नर क्वारेंटाइन किए गए लोगों की जांच करने पहुंचे तो 61 लोग नदारद पाए गए. वहां अव्यवस्थाएं मिलने पर कमिश्नर ने प्रबंधक की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं.
कमिश्नर ने किया निरीक्षण
कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने बुधवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना, शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित आश्रय स्थल पहुंचे. आश्रय स्थल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. कमिश्नर को निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल में गंदगी और अव्यवस्था देखने को मिली. क्वारेंटाइन सेंटर में 73 संदिग्धों को भर्ती किया गया था, लेकिन मौके पर सिर्फ 12 लोग ही पाए गए.
झांसी: कमिश्नर ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, अव्यवस्था देख भड़के - यूपी में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुधवार को कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा दीनदयाल अंत्योदय योजना, शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित आश्रय का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां उन्होंने बहुत सी असुविधाओं को पाया. उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम और चिकित्सा विभाग को निर्देश जारी किया.
क्वारेंटाइन किए लोग जमींन पर बैठे पाए गए
सेंटर पर कमिश्नर को जानकारी मिली कि यहां अभी तक मेडिकल टीम जांच करने नहीं आई है. वहां मौजूद लोगों ने खाने की गुणवत्ता को भी खराब बताया. निरीक्षण के दौरान शौचालय में ताला पड़ा हुआ मिला और जब खुलवाकर देखा गया तो काफी गंदा था. क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किए गए लोग जमीन पर बैठे हुए पाए गए. एक कमरे में लगभग आठ लोगों का परिवार इकठ्ठा था, जिसमें महिलाएं अधिक थी. ये सभी लोग ग्वालियर से आए हुए हैं और लॉकडाउन के कारण रुक गए हैं. वहीं पानीपत और बिहार से भी व्यक्ति एक माह से रुके हैं.
कमिश्नर ने दिया निर्देश
निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम और चिकित्सा विभाग को सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही एनजीओ ज्योति सामाजिक केंद्र नई दिल्ली के प्रबंधक रुम सिंह की तत्काल सेवाएं समाप्त करते हुए हटाए जाने के लिए कहा. इसके साथ ही पुलिस व्यवस्था बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए.