उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर ने कोविड नियंत्रण की जानी व्यवस्था, लापरवाही पर जताई नाराजगी - झांसी में कोविड कंट्रोल सिस्टम

उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल के कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबीना का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी से मेडिसिन किट वितरण के बारे में जानकारी ली. प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड के वैक्सीनेशन के लिए आर्मी पर्सन तथा आम लोगों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है.

कमिश्नर ने कोविड नियंत्रण की जानी व्यवस्था
कमिश्नर ने कोविड नियंत्रण की जानी व्यवस्था

By

Published : May 18, 2021, 7:02 AM IST

झांसीः कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने सोमवार को जनपद के ग्राम पंचायत सिमरिया का निरीक्षण कर कोविड नियंत्रण के कामों की जानकारी ली. इस दौरान एलटी द्वारा खुले में बैठकर कार्य करने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की और उपस्थित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान आशा के पास परिवारों की सूची नहीं होने पर भी कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ें-यूपी बोर्ड ने मांगा 10वीं के छात्रों के प्री बोर्ड व छमाही परीक्षा के अंक, किया जा सकता है प्रमोट

कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबीना का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी से मेडिसिन किट वितरण के बारे में जानकारी ली. प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड के वैक्सीनेशन के लिए आर्मी पर्सन तथा आम लोगों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. कमिश्नर ने मेडिसिन किट वितरण कक्ष में उपस्थित स्टाफ, आशा व संगिनी से मेडिसिन किट खुलवाकर उसमें उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली. संगिनी से जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि मेडिसिन किट वितरण में आशा व संगिनी को विस्तार से प्रशिक्षण कराएं.

कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि जिन दवाओं की कमी है, उनकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. कमिश्नर द्वारा निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार देवेन्द्र प्रताप, बीडीओ गणेश कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमन तिवारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details