उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: भूखे पेट फसल काट रहे किसानों को कमिश्नर ने दिया बिस्किट का पैकेट - लॉकडाउन में किसान काट रहे फसल

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में लॉकडाउन के कारण समय से हार्वेस्टर मशीन नहीं मिलने से किसान खुद अपनी फसलों को काटने पहुंच रहे हैं. इसी दौरान किसानों को फसल काटता देख कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा उनसे बातचीत करने पहुंच गए. किसानों को भूखे पेट फसल काटता देख उन्होंने उन्हें बिस्किट का पैकेट दिया.

commissioner reached among farmers
commissioner reached among farmers

By

Published : Apr 7, 2020, 2:44 PM IST

झांसी:वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में समय से हार्वेस्टर मशीन नहीं मिलने की वजह से किसान खुद अपनी फसलों को काटने पहुंच रहे हैं. इसी के तहत झांसी जिले में भी कुछ किसान भूखे पेट फसल काटने खेतों में पहुंच गए. इसी दौरान अचानक एक खेत में कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा पहुंचे. जहां किसानों ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई. जिसे सुनने के बाद वह तत्काल गाड़ी से बिस्किट के पैकेट मंगाकर किसानों में बांटा.

किसानों से बतचीत करते कमिश्नर.
इसे भी पढें-दुनिया में कौन हुआ कोरोना का पहला शिकार, यहां जानिए मौत वाले वायरस का सचमामला सदर तहसील के कोट बेहटा गांव का है, जहां एक खेत में कुछ किसान फसल काट रहे थे. उनके बीच अचानक झांसी मंडल के कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा पहुंच गए. उन्होंने एक किसान से पूछा कि आप बगैर मजदूर के फसल काट रहे हैं, जिसके बाद किसान ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि साहब मजदूर नहीं मिल रहे हैं यदि काटेंगे नहीं तो फसल बर्बाद हो जाएगी. थोड़ी देर तक बातचीत दौरान किसानों ने कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा को आपबीती बताई. जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से बिस्किट का पैकेट और खाना मंगाकर किसानों को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details