झांसी: भूखे पेट फसल काट रहे किसानों को कमिश्नर ने दिया बिस्किट का पैकेट - लॉकडाउन में किसान काट रहे फसल
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में लॉकडाउन के कारण समय से हार्वेस्टर मशीन नहीं मिलने से किसान खुद अपनी फसलों को काटने पहुंच रहे हैं. इसी दौरान किसानों को फसल काटता देख कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा उनसे बातचीत करने पहुंच गए. किसानों को भूखे पेट फसल काटता देख उन्होंने उन्हें बिस्किट का पैकेट दिया.
commissioner reached among farmers
झांसी:वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में समय से हार्वेस्टर मशीन नहीं मिलने की वजह से किसान खुद अपनी फसलों को काटने पहुंच रहे हैं. इसी के तहत झांसी जिले में भी कुछ किसान भूखे पेट फसल काटने खेतों में पहुंच गए. इसी दौरान अचानक एक खेत में कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा पहुंचे. जहां किसानों ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई. जिसे सुनने के बाद वह तत्काल गाड़ी से बिस्किट के पैकेट मंगाकर किसानों में बांटा.