झांसी: मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने बुधवार को मण्डलीय उद्योग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित तीन अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले जबकि बाकी 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इस पर मंडलायुक्त ने गैर हाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये.
मंडलायुक्त ने उद्योग कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 9 कर्मचारी मिले गैर हाजिर - झांसी खबर
यूपी के झांसी में मण्डलीय उद्योग कार्यालय का औचक निरीक्षण मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को साफ-सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये. मंडलायुक्त ने अफसरों और कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी.
सहायक आयुक्त उद्योग मिले अनुपस्थित
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सहायक आयुक्त उद्योग अमित कुमार द्विवेदी अनुपस्थित मिले. मंडलायुक्त को जानकारी दी गई कि सहायक आयुक्त उद्योग प्रज्ञा वर्मा अवकाश पर चल रही हैं. निरीक्षण के दौरान वैयक्तिक सहायक अजय पस्तोर के कक्ष ताला लगा हुआ था. वहीं एक कर्मचारी विजय कुमार उपस्थित होने के बावजूद पंजिका पर हस्ताक्षर नही किये थे.
साफ-सफाई के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने आयुक्त उद्योग कार्यालय परिसर में गन्दगी पाये जाने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को साफ-सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये. मंडलायुक्त ने अफसरों और कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी.