झांसी: जनपद में भारत और रूस की सेनाओं के 10 दिनों के संयुक्त युद्ध अभ्यास बबीना कैंट में शुरु हो गया है. भारत और रूस की सेनाओं का यह 11वां संयुक्त युद्धाभ्यास है. भारत में यह युद्धाभ्यास इस मायने में पहली बार है कि इसमें भारत की थल सेना, वायु सेना और नेवी संयुक्त रूप से भाग लेंगे.
- संयुक्त राष्ट्र के आतंक के खिलाफ जोरो-शोरो से युद्ध अभ्यास की तैयारियां की जा रही है.
- वैश्विक अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के मकसद से दोनों देशों की सेनाएं इस अभ्यास में जुट गई हैं.
- इस अभ्यास का समापन 19 दिसम्बर को किया जाएगा.
- सेनाएं आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त काउंटर अभियानों को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं.
- यह अभ्यास भारत मे पहली बार किया जा रहा है.