उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा ने किया नामांकन - jhansi news

सोमवार को झांसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा ने नामांकन दाखिल किया. वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर यहां का प्रशासन सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करेगा को वह उसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.

गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा ने किया नामांकन.

By

Published : Apr 9, 2019, 12:29 AM IST

झांसी: सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़े विश्वास के साथ कहा अगर जिले में दस लाख वोट पड़ते है तो गठबंधन के प्रत्याशी को लगभग दस लाख वोट मिलेंगे. वहीं उनके साथ एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन,नेता संत सिंह सेरसा, जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव समेत चार प्रस्तक नामांकन के समय मौजूद रहे.

लोकसभा के चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए दो अप्रैल से जिले में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन का आज सातवां दिन था. नामांकन के सातवें दिन आज सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा अपने प्रस्तावकों के साथ झांसी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन पत्र भरा.

गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा ने किया नामांकन.

वहीं जब गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा से यह पूछा कि प्रशासन हमेशा से सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करता आ रहा है तो उन्होंने कहा यदि ऐसा हुआ तो मैं चुनाव आयोग से शिकायत करूंगा. वहीं जब उनसे पूछा चौकीदार को कोई वोट देगा क्या तो उन्होनें कहा कोई भी चौकीदार को वोट नहीं देगा और उन्होंने कहा चौकीदार को देश से जाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details