उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज झांसी और बांदा का दौरा करेंगे सीएम योगी, कोविड कंट्रोल पर अफसरों संग करेंगे चर्चा - झांसी और बांदा जनपद का दौरा करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को झांसी पहुचेंगे. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस दौरे के दौरान सीएम योगी अफसरों और जनप्रतिनिधियों से करेंगे कोविड कंट्रोल पर चर्चा करेंगे.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : May 23, 2021, 12:17 AM IST

झांसी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को झांसी और बांदा जनपद के दौरे पर होंगे. इस दौरान पहले वे झांसी पहुंचेंगें. झांसी में वे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद कमिश्नरी सभागार में झांसी मण्डल के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

जिले के किसी गांव का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में झांसी मण्डल के अन्य जिलों के डीएम और अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मीडिया ब्रीफिंग करेंगे और स्थलीय निरीक्षण के लिए किसी गांव पहुचेंगे. गांव का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद वे वापस सर्किट हाउस पहुचेंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का कल बांदा का संभावित दौरा, तैयारियों में जुटे अधिकारी

बांदा रवाना होंगे सीएम

सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुचेंगे और बांदा जनपद के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री को यहां निरीक्षण में किसी तरह की अव्यवस्था दिखाई न दे, इसके लिए अधिकारी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details