झांसी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जिले में 13 ग्रामीण पाइपलाइन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन 13 योजनाओं पर 2185 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें झांसी जनपद की 6, महोबा जनपद की 3 और ललितपुर जनपद की 4 योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं के पूरा होने के बाद तीन जिलों के 550 ग्राम पंचायतों के रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा. झांसी जनपद के चिरगांव ब्लॉक के मुराटा गांव में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे.
3 जिलों की 13 योजनाओं हैं शामिल
कार्यक्रम में झांसी जनपद के बुढ़पुरा, तिलहटा, बचौली खुर्द, गुलारा, क़ुरैचा और इमलौटा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. वहीं महोबा जनपद के लहचुरा काशीपुरा, शिवहर और सलइया नाथूपुरा राजस्व ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के अलावा ललितपुर जनपद के मसोरा सिंधवाहा, लागौन, गोना नरहट, सैदपुर-कुम्हेरी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना की आधारशिला रखी जाएगी.