उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का झांसी दौरा आज, इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण - Government Inter College Jhansi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे के दौरान मंगलवार को झांसी पहुंचेंगे. इस दौरान वह विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही, योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 9, 2021, 7:32 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे के दौरान मंगलवार को झांसी पहुंचेंगे. सीएम योगी सबसे पहले सुबह 9.50 बजे जालौन पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे वे ललितपुर पहुंचकर बंडई बांध परियोजना का लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी दोपहर 12 बजे झांसी के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचेगे. जीआईसी में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही 27 परियोजनाओं का लोकार्पण और 21 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

झांसी में सीएम योगी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे. इसके बाद वे डेढ़ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां सीएम योगी जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. दोपहर 3.20 पर वे भरपुरा गांव पहुंचेंगे. यहां वे हर घर नल - घर घर जल योजना का निरीक्षण करेंग.

झांसी नगर निगम पहुंचकर स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए गए कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी झांसी में मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे. झांसी में रात्रि प्रवास के बाद 10 मार्च की सुबह वह यहां से रवाना हों जाएंगे. सीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details