झांसी:जिले के पैरामेडिकल सभागार में बलिनी दुग्ध उत्पादक कम्पनी के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं के प्रति अत्याचार और शोषण की घटनाओं को रोकने के लिए समाज अगर खड़ा हो जाए, तो कहीं भी कोई दुस्साहस नहीं कर सकता. साथ ही कहा कि समाज कभी भी ऐसे व्यक्ति के साथ खड़ा नहीं हो सकता और होना भी नहीं चाहिए.
समाज खड़ा हो जाए तो कोई नहीं कर सकता महिलाओं से अत्याचार: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के झांसी में बलिनी दुग्ध उत्पादक कम्पनी के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगर समाज खड़ा हो जाए तो महिलाओं से कोई अत्याचार और शोषण नहीं कर सकता.
मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लक्ष्मीबाई की पावन भूमि पर बनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की आज शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि बापू के ग्राम स्वराज और स्वावलंबन के सपने को साकार करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस कार्यक्रम की शुरुआत रानी लक्ष्मीबाई की झांसी से हो रही है. सीएम ने कहा कि बलिनी अगर थोड़ी सी मेहनत कर ले तो बुंदेलखंड की अन्ना प्रथा को हमेशा के लिए समाप्त कर देगी. बुंदेलखंड में दूध की नदियां बहेंगी और लोगों के पास रोजगार, नौकरी और पशुधन तो बढ़ेगा ही साथ ही धनराशि की कमी भी नहीं रहेगी.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बनेगा डिफेंस कॉरिडोर
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बुंदेलखंड की अन्ना प्रथा का समाधान आ चुका है. गोवंश की नस्ल सुधार करने की ओर भी कदम उठाए जा रहे हैं. अच्छी नस्ल के जानवरों की बुंदेलखंड में काफी संभावनाएं हैं, इसको ध्यान में रखकर योजना बनाई जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि इस महीने या अगले महीने तक प्रधानमंत्री बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने आ रहे हैं. इसी एक्सप्रेस-वे पर डिफेंस कॉरिडोर भी बनने जा रहा है, जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में नौजवानों को नौकरी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में पहली बार हाईकोर्ट के मौजूदा जज के यहां पड़ा सीबीआई छापा