उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतियोगी छात्रों से सीएम ने की मुलाकात, परीक्षाओं की तैयारी के लिए बढ़ाया मनोबल - झांसी न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के जीआईसी कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित करने के बाद कॉलेज परिसर में संचालित अभ्युदय कोचिंग पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुरू हुई यूपी सरकार की इस कोचिंग में विभिन्न तरह की परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होती है.

प्रतियोगी छात्रों से सीएम ने की मुलाकात
प्रतियोगी छात्रों से सीएम ने की मुलाकात

By

Published : Mar 9, 2021, 10:27 PM IST

झांसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के जीआईसी कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित करने के बाद कॉलेज परिसर में संचालित अभ्युदय कोचिंग पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की. सीएम ने जीआईसी में संचालित सेंटर पर पहुंचकर अभ्यर्थियों से बातचीत की और उन्हें कई टिप्स भी दिए. सीएम ने अभ्यर्थियों से यह भी जाना कि वे किन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी सीएम ने जानकारी ली. सीएम ने अभ्यर्थियों से बातचीत कर उन्हें प्रेरित किया.

प्रतियोगी छात्रों से सीएम ने की मुलाकात
इसे भी पढ़ें-जेईई मेन्स में रवीजा चंदेल ने किया लखनऊ टाॅप

अभ्यर्थियों से सीएम ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों को वे ही अफसर प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिन्होंने संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण की है. अपने पाठ्यक्रम को किस तरह सेट करना है, इसके बारे में सोंचे. सीएम ने कहा कि मंजिल तक पहुंचने के लिए हम सीढ़ी का उपयोग करते हैं. एक-एक कदम चलते हैं तो मंजिल तक पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details