उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों की सीएम योगी ने रखी आधारशिला - नए सड़कों के निर्माण की आधारशिला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झांसी जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों की मरम्मत और जिला पंचायत की हॉट मिक्स पद्धति से नए सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा यादव, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत और मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

cm yogi laid foundation stone for road projects in jhansi
सीएम योगी ने झांसी में सड़क योजनाओं की रखी रखी आधारशिला.

By

Published : Nov 29, 2020, 10:28 PM IST

झांसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों की मरम्मत और जिला पंचायत की हॉट मिक्स पद्धति से नए सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी. सीएम ने राजधानी लखनऊ से योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में झांसी के अफसर व जनप्रतिनिधि एनआईसी के माध्यम से जुड़े.

सड़क परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास.

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास
जिले में पूर्व में बनी सड़कों के सामान्य मरम्मत के साथ पीरियाडिक रिन्यूअल व नवीनीकरण के लिए चार मार्गों की 28.620 किलोमीटर के लिए 173.27 लाख रुपये अनुमानित लागत स्वीकृत किया गया. इसके साथ ही जिला पंचायत के मार्गों के हॉट मिक्स पद्धति से निर्माण कार्य के तहत 21.827 किलोमीटर के नौ मार्गों के निर्माण का शिलान्यास हुआ, जिनकी अनुमानित लागत 311.80 लाख रुपये है. जिला पंचायत के मार्गों के हॉट मिक्स पद्धति से निर्माण कार्य के शिलान्यास एवं ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 9 मार्गों के रिन्यूअल के कार्यों में विकासखंड बड़ा गांव में 2 सड़क, मऊरानीपुर में 1, गुरसराय में 1, बबीना में 3 व चिरगांव में 2 सड़कों का कार्य शामिल है.

शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल अधिकारी.

शिलान्यास के मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत पूर्व निर्मित मार्गों की सामान्य मरम्मत के साथ ही पीरियाडिक रिनुअल, नवीनीकरण के तहत बड़ागांव ब्लॉक के अंतर्गत मथनपुरा-रामपुरा मार्ग, चिरगांव ब्लॉक के तजपुरा मार्ग, मोंठ में जेरा मार्ग और बबीना ब्लॉक में डोंगरी मार्ग को शामिल किया गया है. इस मौके पर एनआईसी झांसी में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा यादव, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अशोक यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बी एल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details