झांसी:जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जल शक्ति विभाग के तहत प्रदेशभर में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों पर निर्मित पुल-पुलियों के जीर्णोद्धार और पुनःनिर्माण महाअभियान का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया. इस अभियान में झांसी जिले के 496 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार और 119 का पुनःनिर्माण और नवनिर्माण होना है.
जीर्णोद्धार और पुनःनिर्माण का सीएम ने किया वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ - झांसी न्यूज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जल शक्ति विभाग के तहत प्रदेशभर में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों पर निर्मित पुल-पुलियों के जीर्णोद्धार और पुनःनिर्माण अभियान का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया.
कृषकों सहित प्रदेशवासियों को होगा लाभ
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम जनमानस के जीवन को सरल और सहज बनाने के लिए सिंचाई विभाग ने मिशन मोड में कार्य करेगी. सिंचाई विभाग 100 दिन के अन्दर सभी पुल-पुलियों के जीर्णोद्धार और पुनःनिर्माण के कार्य को मानक गुणवत्ता के अनुरूप पूरा किया जाए. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि इन निर्माण कार्यों से कृषकों सहित सभी प्रदेशवासियों को लाभ होगा.
एनआईसी झांसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, विधायक राजीव सिंह, अतुल अग्रवाल, डीएम आंद्रा वामसी, सीडीओ शैलेष कुमार, मुख्य अभियंता सिंचाई महेश्वरी प्रसाद सहित सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.