झांसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड की टेस्टिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए. मुख्यमंत्री ने बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने लखनऊ, कानपुर नगर और झांसी सहित 9 जनपदों में विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि की जाए.
मुख्यमंत्री ने जनपद झांसी की समीक्षा करते हुए कहा कि हाई रिस्क वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति न दें. जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है, वह प्रॉपर गाइडलाइन का अनुपालन अवश्य करें, यह सुनिश्चित कर लिया जाए. जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद में लगभग 1,50,000 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है और यहां का रिकवरी रेट 82% है.