झांसी: सीएम योगी आज 13 ग्रामीण पाइपलाइन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला - cm yogi latest news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झांसी के चिरगांव ब्लॉक के मुराटा गांव में बुन्देलखण्ड की 13 ग्रामीण पाइपलाइन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. सीएम जिले के साथ ही महोबा और ललितपुर के लिए 2,185 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद गौशाला का निरीक्षण और पौधरोपण करेंगे.
![झांसी: सीएम योगी आज 13 ग्रामीण पाइपलाइन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला inspection will be done by cm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7828303-313-7828303-1593495581024.jpg)
सीएम योगी करेंगे गौशाला का निरीक्षण.
झांसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झांसी के चिरगांव ब्लॉक के मुराटा गांव में बुन्देलखण्ड की 13 ग्रामीण पाइपलाइन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. सीएम झांसी, महोबा और ललितपुर के लिए 2,185 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद गौशाला का निरीक्षण और पौधरोपण करेंगे. यहां से वे मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.
सीएम योगी करेंगे गौशाला का निरीक्षण.