उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में सीएम योगी का आगमन आज, बीजेपी नेता के घर लाखों की चोरी पुलिस के लिए चुनौती - झांसी में सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा

झांसी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा है. वहीं, उससे पहले चोरों ने भाजपा के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गौरव तिवारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

बीजेपी नेता
बीजेपी नेता

By

Published : May 2, 2023, 8:17 AM IST

Updated : May 2, 2023, 9:52 AM IST

झांसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से कुछ घंटे पहले भाजपा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए पुलिस को बड़ी चुनौती दी. देर शाम चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही झांसी पुलिस की सांसे फूल गईं. माना जा रहा है कि इस घटना से झांसी में कई बड़े जिम्मेदार अधिकारियों के साथ-साथ थानेदारों को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जानी तय है.

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर सीएम योगी का चुनाव को लेकर झांसी आगमन है. इसकी तैयारियां भी पुलिस और अन्य विभाग की तरफ से पूरी कर ली गई हैं. लेकिन, झांसी पुलिस की सांसें तब फूल गईं, जब झांसी की सबसे ज्यादा सुरक्षित कॉलोनी गणेश बिहार, जोकि थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में आती है, उसमें भाजपा के ही युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गौरव तिवारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. उस समय गौरव मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य की चुनावी रैली में गए हुए थे. गौरव झांसी की सबसे पॉस और सबसे सुरक्षित कॉलोनी के फ्लैट A 66 में रहते हैं. इसमें उनको लगभग रहते हुए 8 माह बीत चुके हैं.

घर से सुबह 11 बजे निकलने से पहले उन्होंने अपनी दादी को बुआ के यहां छोड़ दिया था, जोकि केके पुरम कॉलोनी में रहती हैं. इसके बाद उनका खाना बनाने वाला खानसामा रोहित आया, जोकि उनके साथ ही दिन भर मौजूद था. जानकारी के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 35 लाख के जेवर और डेढ़ लाख तक कैश चोरी होने की बात सामने आ रही है. चोरों ने एक चार पहिया गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए कॉलोनी में प्रवेश किया था. गाड़ी साफ-सुथरी और बिल्कुल लग्जरी दिख रही थी. यही कारण था कि कॉलोनी में लगे गार्डों ने चोरों की गाड़ी की जांच पड़ताल नहीं की. गाड़ी को कॉलोनी के अंदर प्रवेश करने दिया.

चोर कॉलोनी में प्रवेश करने के बाद सीधे गौरव के फ्लैट में गए. बाहर का ताला तोड़ने के बाद उन्होंने पूरे घर को खंगाला और फिर ड्राइंग रूम में लगे लॉकर को तोड़कर उसमें से ज्वैलरी ले गए. इसके बाद चोर ऊपर की तरफ गए और वहां पर बेडरूम में लगे लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन, नहीं टूटा तो उस लॉकर को लेकर चले गए. हालांकि, पुलिस इस मामले में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. क्योंकि, सुबह-सुबह मुख्यमंत्री का झांसी में आगमन है और वह चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं.

सिपरी बाजार थाना अध्यक्ष संजय शुक्ला का कहना है कि आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस घटना को लेकर कई जगह बैरिकेड लगाकर लोगों की जांच-पड़ताल भी की जा रही है. लेकिन, फिर भी मुख्यमंत्री के झांसी आने से पहले देर शाम घटित घटना ने लोगों को अपने असुरक्षित होने का एहसास भी करा दिया. इसकी हर जगह झांसी पुलिस को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. अगर पिछले कई महीनों से पहले हुईं चोरी की घटनाओं पर बात करें तो झांसी में कई ऐसी सुरक्षित और पाॅस कॉलोनियों में चोरी की घटनाएं हुई हैं. इसमें देर रात या फिर दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत, चार लोग गंभीर

Last Updated : May 2, 2023, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details