झांसी:जिले के बाजना गांव के पास स्थित आदिवासी बस्ती में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों को रविवार को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों के साथ ही महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी पैड बांटे गए.
आदिवासी बस्ती में बांटे गए कपडे़ और सेनेटरी पैड - महिला विंग की राखी हयारण
झांसी जिले में सामाजिक संस्था ने आदिवासी बस्ती में रहने वाले गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए कपड़े और महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे गए.
सामाजिक संस्था उम्मीद रोशनी की सदस्यों ने रविवार के दिन जन सहयोग से आदिवासी बस्ती में गर्म कपड़े वितरित किए. बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े, इनर वियर, कंबल, स्लीपर, टोपी और अन्य सामग्री वितरित की गई. इसके अलावा छोटे बच्चों को बिस्कुट और चॉकलेट वितरित किए. वहीं, बस्ती की महिलाओं और युवतियों को मासिक धर्म के प्रति जागरूक करते हुए सेनेटरी पैड बांटे गए.
संस्था के लोगों ने आदिवासी बस्ती की महिलाओं को साड़ियां और बुजुर्गों को कबंल और गर्म कपड़े बांटे. इस दौरान संस्था की महिला विंग की राखी हयारण, शिवानी, नेहा वर्मा और सुष्मिता गुप्ता के अलावा विजय हयारण, संदीप कंचन, सुरेंद्र खाती, प्रतीक, अश्मित साहू, विजित, विक्रम सिंह, रीतेश पाठक, कौशल श्रीवास्तव और पुष्पेंद्र यादव मौजूद रहे.