उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में 7वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम - बच्चे ने की आत्महत्या

झांसी में एक 12 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चे के पिता ने कहा कि उसका इकलौता बेटा मोबाइल भी नहीं चलाता था.

Uldan police station area
Uldan police station area

By

Published : May 20, 2023, 10:54 PM IST


झांसी:जनपद के उल्दन थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम एक 12 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या कर ली. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


उल्दन थाना क्षेत्र के बिजना गांव निवासी राजाचरण कुशवाहा ने बताया कि उनका इकलौता बेटा निशांत (12) कक्षा 7 में प्रवेश लिया था. स्कूल की छुटि्टयां होने की वजह से वह गांव में अपनी बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने जाता था. शुक्रवार की सुबह वह बकरी चराने गया था. जबकि उसकी पत्नी पार्वती वटवृक्ष का की पूजा करने गई थी. उसकी बेटी नीतू भी मां के साथ पूजा पाठ करने चली गई थी. घर पर उसका बेटा निशांत और उसकी बड़ी बेटी विनीता ही मौजूद थी. दोनों को शाम 4 बजे ट्यूशन पढ़ने जाना था.

राजाचरण कुशवाहा ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी 4 बजे ट्यूशन पढ़ने चली गई. निशांत अपनी बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने नहीं गया. 5 बजे उसकी बड़ी बेटी ट्यूशन पढ़कर घर आ गई. नीतू ने घर में देखा कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली है. उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने बताया कि 6 बेटियों के जन्म के बाद उसे एक बेटा निशांत हुआ था. उसकी 6 बेटियों में से दो बेटियों की मौत हो चुकी है. उसके बेटे को किसी ने डांटा भी नहीं था. वह मोबाइल भी नहीं चलाता था. उसने सुसाइड क्यों किया ? यह जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि उसकी 2 बेटियों की शादी हो चुकी है. जबकि दो बेटियां नीतू और विनीता अविवाहित हैं.

यह भी पढ़ें-दो पत्नियों के पति ने की आत्महत्या, अब दोनों शव अपने साथ ले जाने पर अड़ीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details