उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: अवैध खनन का ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए सिपाही के साथ धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल - यूपी पुलिस न्यूज

यूपी की झांसी में अवैध खनन का ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए एक सिपाही के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Jun 21, 2020, 6:26 AM IST

झांसी: जनपद के टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ महिलाएं एक सिपाही के साथ धक्का-मुक्की करती दिख रही हैं. महिलाओं की धक्कामुक्की के कारण सिपाही चोटिल हो गया और उसकी वर्दी फट गई.

सिपाही से बदसलूकी का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर को छुड़ाने की कोशिश में महिलाओं ने सिपाही के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की थी. वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीओ टहरौली हरिराम यादव के मुताबिक 18 जून को वह एसडीएम के साथ एक दबिश के लिए पिपरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में बालू लदे कुछ ट्रैक्टर दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टरों को रोक लिया और उसकी सुरक्षा के लिए सिपाही योगेश को वहीं पर छोड़ दिया. इसके बाद फोन कर थाने को सूचना दी कि जल्द मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लें और इसके बाद हम आगे बढ़ गए.

सीओ हरिराम यादव के मुताबिक, सिपाही योगेश ने उन्हें बताया कि हम लोगों के वहां से जाने के बाद राम सिंह पटेल नाम का व्यक्ति वहां कुछ लोगों को लेकर आया और सिपाही के साथ मारपीट व बदसलूकी कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गया. कॉन्स्टेबल योगेश से हमने तहरीर ली और मुकदमा लिखा गया. मुकदमा लिखने के बाद इसमें कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:झांसी: बीजेपी विधायक पर बिना अनुमति सरकारी जमीन की मिट्टी बेचने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details