उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत पर बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा यह स्कूल

जिन बच्चों के परिवार के कमाऊ सदस्य की कोरोना संक्रमित होने से मौत हुई है, उन्हें झांसी का स्वामी विवेकानन्द कॉलेज मुफ्त में शिक्षा देगा. विद्यालय के प्रबंधक और मेयर रामतीर्थ सिंघल ने यह जानकारी दी.

free education in swami vivekananda college jhansi
परिवार के कमाऊ सदस्य की कोरोना से मौत पर बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा झांसी का यह स्कूल.

By

Published : Jun 2, 2021, 10:45 AM IST

झांसी:कोविड संक्रमण काल में जिन परिवारों के जीविकोपार्जन करने वाले सदस्य कोविड से दिवंगत हो गए हैं, उन परिवारों के बच्चों की पढ़ाई स्वामी विवेकानन्द कॉलेज में मुफ्त में होगी. विद्यालय के प्रबंधक और नगर निगम झांसी के मेयर रामतीर्थ सिंघल ने बताया कि कोविड की इस आपदा में जिस परिवार के जीविकोपार्जन वाले सदस्य की कोविड से मौत हो गई है, उनके बच्चों को स्कूल में पूरी शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी, जब तक वह इस विद्यालय में पढ़ना चाहेगा. फिलहाल इस विद्यालय में हाईस्कूल तक की पढ़ाई की व्यवस्था है.

जानकारी देते विद्यालय के प्रबंधक.
फीस माफी पर बारह लाख का खर्चविद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को फीस में भी राहत देने का निर्णय लिया है. शिक्षण सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से दस तक के सभी विद्यार्थियों की तीन महीने की फीस माफी का निर्णय विद्यालय प्रबंधन ने किया है. इसके अलावा नर्सरी से यूकेजी के सभी विद्यार्थियों की सत्र 2020-21 में छह महीने की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया है. विद्यालय को अनुमान है कि शुल्क माफी की यह अनुमानित राशि लगभग बारह लाख रुपये है.

इसे भी पढे़ं:मुख्य सचिव ने की बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कार्यों की समीक्षा

कमाऊ सदस्य की मौत पर बच्चों को मुफ्त शिक्षा
विद्यालय के प्रबंधक और मेयर रामतीर्थ सिंघल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण समाज के सभी वर्गों पर वित्तीय दुष्प्रभाव पड़ा है. अभिभावकों के सामने यह बड़ा सवाल था कि स्कूल की फीस कैसे जमा की जाए और बच्चों की पढ़ाई जारी रखी जा सके. ऐसी परिस्थितियों का आंकलन करते हुए देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हमने पिछले सत्र के कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों की तीन महीने और नर्सरी से एलकेजी के विद्यार्थियों की छह महीने की फीस माफी का निर्णय लिया है. साथ ही किसी परिवार में कमाने वाले सदस्य की कोरोना से मौत हुई है तो उसके बच्चो को निशुल्क प्रवेश देंगे और वह जब तक इस विद्यालय में पढ़ेगा, कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details