झांसी: जिले के वीरा गांव में एक बच्चे की प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को जहरीला कीड़ा काटने से मौत हो गई थी. मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बुन्देलखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत और अंधविश्वास दोनों को उजागर करता है. वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल ले जाने से पहले गांव और परिवार के लोग बच्चे का झाड़फूंक कर इलाज की कोशिश कर रहे हैं.
क्या है मामला-
- मामला झांसी के वीरा गांव का है.
- मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय के कक्षा चार के छात्र अरुण को किसी कीड़े ने काट लिया था.
- कीड़ा काटने के बाद शिक्षक और गांव के लोग बच्चे को सीधे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़ फूंक करने वाले की तलाश करने लगे.
- जब वह उपलब्ध नहीं हुआ तो उससे फोन से सम्पर्क किया गया.
- वह फोन से ही मन्त्र बोलने लगा और स्थानीय लोग फोन अचेत पड़े बच्चे के कान में लगाकर उसकी जान बचाने की कोशिश करते दिखे.
- जब सारे उपाय नाकाम हो गए तो आखिरकार बच्चे को मऊरानीपुर सीएचसी ले जाया गया.