उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के डीएम ने मुख्य सचिव से की शिकायत, सड़क चौड़ीकरण में NHAI कर रहा देरी - राजेन्द्र कुमार तिवारी ने की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक के दौरान सरकार की कई योजनाओं की समीक्षा की गई. वहीं झांसी के डीएम ने मुख्य सचिव से की एनएचआई की शिकायत भी की.

झांसी के डीएम
झांसी के डीएम

By

Published : Mar 16, 2021, 1:23 PM IST

झांसी: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने झांसी सहित प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ सोमवार देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में कोविड वैक्सीनेशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, पर्यावरण, जन शिकायतों का निस्तारण, तालाबों पर से अवैध कब्जे हटाये जाने, गो संरक्षण केन्द्रों की स्थापना, गेहूं खरीद की तैयारी आदि की समीक्षा की गई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में मुख्य सचिव को झांसी के जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि झांसी- खजुराहो मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य एनएचएआई द्वारा बेहद धीमी गति से किया जा रहा है. लगभग 160 किलोमीटर का मार्ग है और इसका 90 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में है.

डीएम ने मुख्य सचिव को बताया कि लगभग 111 करोड़ की धनराशि मुआवजा में वितरित की जा चुकी है, लेकिन एनएचएआई द्वारा 1 से 23 किलोमीटर सडक का संचालन नहीं किये जाने से आवागमन में बहुत समस्या हो रही है. इस मार्ग पर दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है. बैठक के दौरान एनआईसी झांसी में मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, जेडीसी मिथलेश सचान सहित स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details