उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने की झांसी मण्डल की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - सीएम योगी ने दिए निर्देश

यूपी के झांसी में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मण्डलीय समीक्षा बैठक करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से जनहित से जुड़े प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अवगत कराया जाये.

सीएम ने की झांसी मण्डल की समीक्षा बैठक
सीएम ने की झांसी मण्डल की समीक्षा बैठक

By

Published : Mar 10, 2021, 4:03 AM IST

झांसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंगलवार को मण्डलीय समीक्षा बैठक करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों की ओर से जनहित से जुड़े प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अवगत कराया जाये. उन्होंने कहा कि शासन की स्पष्ट नीति है कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला पीएचसी पर आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर किया जा रहा है. इस समय कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. इसमें जनप्रतिनिधि रुचि लेकर सेन्टरों पर बैठकर आम जनता से संवाद भी करें. वैक्सीनेशन में सतर्कता सावधानी बरतें. कोरोना नियंत्रण में टीमवर्क के परिणाम अच्छे आये हैं, जिसकी देश में सराहना हो रही है. अभी फिर से कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. इससे मानव सेवा करने का मौका मिलता है.

जनत के लिए चलाएं स्पेशल कैम्प
ऊर्जा विभाग की विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली बिलों की अत्याधिक बढोत्तरी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिये कि ओवर बिलिंग की समस्या के लिये स्पेशल कैम्प लगाकर आम जनता को लाभान्वित किया जाये. उन्होंने जल जीवन मिशन से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि इसके सुपरविजन के लिये एसडीएम स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाये.

'महिलाओं के प्रति अपराध बर्दाश्त नहीं'
सीएम ने झांसी के लिये सेफ सिटी का प्रस्ताव बनाने के संबंध में कहा कि इससे बड़ी संख्या में सीसीटीवी लगने से अपराध रोकने तथा अपराधी को पकड़ने में बड़ी महत्ता रहती है. स्वच्छता पर सर्वोपरि ध्यान दें. डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन प्राथमिकता कराये. मुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड में विभिन्न प्रकार के माफियाओें के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये. उन्होंने सभी जिलाधिकारी, एसएसपी को निर्देश दिये कि महिलाओं के प्रति अपराध कतई बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे. इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाये.

'समय से करें किसानों की समस्या का समाधान'
मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय पर निर्णय देने की आदत डालें ताकि किसानों को समस्या न हो. बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जनससमयाओं से अवगत कराये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. जनपद ललितपुर में एक सड़क निर्माण के सम्बन्ध में अनावश्यक देरी की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने समय से कार्य न होने न पर पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी देते हुये 15 दिन में कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये.

ये रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह, प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, झांसी-ललितुपर सांसद अनुराग शर्मा, सांसद जालौन भानू प्रताप सिंह वर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल, विधायक सदर रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत सहित जनपद ललितपुर तथा जालौन के जनप्रतिनिधिगण, मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, एडीजी भानु भास्कर, आईजी एसएस बघेल, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय एवं अन्य अधिकारीगण उपथित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details