उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री 7 मई को झांसी का करेंगे दौरा, सीएम के आगमन पर मिनट-टू-मिनट होगा कार्यक्रम

सीएम योगी 7 मई को झांसी जाएंगे. मुख्यमंत्री जिले में हुए विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. वहीं, सीएम 8 मई को ललितपुर भी जाएंगे. वहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री 7 मई को झांसी का करेंगे दौरा
मुख्यमंत्री 7 मई को झांसी का करेंगे दौरा

By

Published : May 6, 2022, 8:22 PM IST

झांसी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुन्देलखंड में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी 7 मई को झांसी जाएंगे. मुख्यमंत्री जिले में हुए विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. उसके बाद सीएम रात्रि में वहीं विश्राम करेंगे. वहीं, सीएम 8 मई को ललितपुर भी जाएंगे. वहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.

सीएम योगी 7 मई को 3 बजकर 50 मिनट पर झांसी पहुंचेंगे. यहां से निकलने के बाद 4 बजे आयुक्त सभागार झांसी जाएंगे. आयुक्त सभागार में झांसी मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों से मुलाकाल करेंगे. इसके साथ ही सीएम विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. सीएम योगी 8 मई को जनपद के लिए बेहद महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद जनपद ललितपुर के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे.

सीएम योगी अयोध्या पहुंचे, किए रामलला के दर्शन

सीएम योगी का 8 मई का कार्यक्रम:9 बजकर 25 मिनट पर झांसी से ललितपुर के लिए रवाना होंगे. 9 बजकर 30 मिनट पर ललितपुर में मोरारी बापूजी के कथा स्थल पहुंचेगे. उसके बाद सीएम 10 बजकर 10 मिनट पर कलेक्ट्रेट सभागार ललितपुर में पहुंचेंगे. 10 बजकर 15 मिनट से 11 बजकर 15 मिनट तक ललितपुर जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे. वहीं, 12 बजकर 25 मिनट पर कलेक्ट्रेट सभागार ललितपुर से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details