उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छोटे बड़े भाईजान फिल्म का ट्रेलर रिलीज, बुन्देलखंड में हुई है शूटिंग - झांसी फिल्म की शूटिंग

बुन्देलखंड के लोकेशन में शूट हुई फिल्म छोटे-बड़े भाईजान का ट्रेलर शनिवार को झांसी में रिलीज किया गया. इस मौके पर फिल्म के निर्माण से जुड़ी टीम और फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकार मौजूद रहे. फिल्म झांसी के सिनेमाघरों में 12 फरवरी को रिलीज होगी.

'छोटे-बड़े भाईजान' का ट्रेलर रिलीज
'छोटे-बड़े भाईजान' का ट्रेलर रिलीज

By

Published : Feb 6, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 1:32 AM IST

झांसी:बुन्देलखण्ड की लोकेशन में स्थानीय कलाकारों के साथ शूट हुई फिल्म 'छोटे-बड़े भाईजान' का ट्रेलर झांसी में रिलीज किया गया. इस मौके पर फिल्म के निर्माण से जुड़ी टीम और फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकार मौजूद रहे. फिल्म झांसी के सिनेमाघर में 12 फरवरी को रिलीज होगी.

जालौन जनपद में हुई शूटिंग

ट्रेलर रिलीज होने के मौके पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के उप सभापति धन्नू लाल गौतम, बुन्देलखण्ड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पचौरी और बुंदेली फिल्मकार अजय साहू मौजूद रहे. इनके अलावा फिल्म के निर्देशक निजाम खान सहित कलाकार इरफान खान, उस्मान खान, देवदत्त बुधौलिया, संजय राष्ट्रवादी, भुवनेश झा व अन्य मौजूद रहे. फिल्म के अधिकांश हिस्सों की शूटिंग जालौन जनपद में हुई है. फिल्म में अधिकांश कलाकार झांसी और जालौन जनपदों के हैं.


नए कलाकारों को दिया गया मौका

फिल्म के निर्देशक निजाम खान ने इस मौके पर कहा कि इस फिल्म में बुन्देलखण्ड के कलाकारों ने काम किया है. इसकी शूटिंग भी बुन्देलखण्ड में की गई है. शुरू से ही कोशिश रही है कि नए कलाकारों को मौका दिया जाए. इस फिल्म में भी बहुत सारे नए कलाकारों को प्लेटफॉर्म दिया गया है.

Last Updated : Feb 7, 2021, 1:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details