उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली खाद देकर किसान से 2 लाख की ठगी, पांच के खिलाफ केस दर्ज

झांसी जिले में नकली खाद का मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने एक किसान को नकली खाद देकर 2 लाख रुपये की चपत लगा दी. किसान ने पूंछ थाने में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

झांसी पुलिस
झांसी पुलिस

By

Published : Jan 12, 2021, 4:26 PM IST

झांसीः नकली खाद देकर दो लाख रुपये से अधिक रकम हड़पने के मामले में पूंछ थाने में केस दर्ज किया गया है. ठगी के शिकार हुए पीड़ित ने तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित के मुताबिक नकली खाद देने के बाद आरोपी रुपये लेकर भाग गए और अब कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.

नकली जिंक थमा दी
खिल्ली गांव के रहने वाले गौरव यादव ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसने आरोपियों से 65 बोरी जिंक खरीदी थी. इसके बदले उसने दो लाख बीस हजार रुपये चेक से दिए थे. आरोपियों ने चेक की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली. बाद में पता चला कि यह जिंक नकली था और उसके साथ ठगी हो गई.

पांच के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पीड़ित गौरव यादव की शिकायत पर लखनऊ के रहने वाले अनूप कुमार के अलावा प्रवीण कुमार मिश्रा, राकेश कुमार भदौरिया और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है. केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details