उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: ट्रेनों के समय में होने जा रहा है बदलाव, 20 फरवरी से नए समय पर आएंगी ये ट्रेनें... - झांसी रेल मण्डल की खबरें

रेलवे ने कई ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन किया है. इसी क्रम में यूपी के झांसी रेलवे मण्डल के स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में भी परिवर्तन हुआ है. यह नई समय सारिणी 20 फरवरी 2020 से लागू होगी.

ट्रेनों के समय में होने जा रहा है बदलाव

By

Published : Nov 1, 2019, 2:19 PM IST

झांसी: रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के झांसी मण्डल के स्टेशनों पर आने और जाने के समय में बदलाव होने जा रहा है. अगले साल 20 फरवरी से यह नई समय सारिणी लागू हो जाएगी. रेलवे का दावा है कि परिचालन को बेहतर बनाने के मकसद से यह नई समय सारिणी लागू की जा रही है. झांसी मण्डल के स्टेशनों पर लगभग 24 ट्रेनों के परिचालन समय में 20 फरवरी से बदलाव किया जाएगा.

20 फरवरी से नए समय पर आएंगी ये ट्रेनें.

यह होगी ट्रेनों की नई समय सारिणी

रेलगाड़ी संख्या 12448 की समय सारिणी

  • मऊरानीपुर स्टेशन 03:16 पर पहुंच कर 03:18 पर रवाना होगी.
  • यह ट्रेन हरपालपुर स्टेशन पर 03:41 पर पहुंचकर 03:43 पर रवाना होगी.
  • कुलपहाड़ स्टेशन पर 04:14 पर आकर 04:16 पर रवाना होगी. यह ट्रेन बाँदा स्टेशन पर 05:45 पर आकर 05:50 पर रवाना होगी.
  • इसके बाद अतर्रा स्टेशन पर 06:18 पर पहुंचकर 06:20 पर रवाना होकर चित्रकूट धाम कर्वी पर 06:40 पर पहुंचकर 06:42 पर रवाना होगी.

रेलगाड़ी संख्या 12190 की समय सारिणी

  • रेलगाड़ी संख्या 12190 निवाड़ी स्टेशन पर 23:40 पर पहुंचकर 23:42 पर रवाना होगी.
  • मऊरानीपुर स्टेशन पर 00:15 पर पहुंचकर 00:17 पर रवाना होगी.
  • बांदा स्टेशन पर 02:50 पर पहुंचकर 02:55 पर रवाना होगी.
  • अतर्रा स्टेशन पर 03:28 पर पहुंचकर 03:30 पर रवाना होगी.
  • चित्रकूट धाम कर्वी पर 04:07 पर पहुंचकर 04:09 पर रवाना होगी.

रेलगाड़ी संख्या 12001 की समय सारिणी

  • रेलगाड़ी संख्या 12001 झांसी स्टेशन पर 18:33 पर पहुंचकर 18:38 पर रवाना होगी.
  • ग्वालियर स्टेशन पर 19:38 पर पहुंचकर 19:43 पर रवाना होगी.
  • मुरैना स्टेशन पर 20:06 पर पहुंचकर 20:07 पर रवाना होगी.

रेलगाड़ी संख्या 12002 की संख्या

  • रेलगाड़ी संख्या 12002 ग्वालियर स्टेशन पर 09:25 पर पहुंचकर 09:30 पर रवाना होगी और झांसी स्टेशन पर 10:40 पर पहुंचकर 10:45 पर रवाना होगी.
  • जिसके बाद ललितपुर स्टेशन पर 11:36 पर पहुंचकर 11:37 पर रवाना होगी.
  1. रेलगाड़ी संख्या 12534 ललितपुर स्टेशन पर 00:32 पर पहुंचकर 00:34 पर रवाना होगी और झांसी 01:50 पर पहुंचकर 02:00 पर रवाना होगी.
  2. रेलगाड़ी संख्या 12723 झांसी स्टेशन पर 02:00 पर पहुंचकर 02:10 पर रवाना होगी और ग्वालियर स्टेशन पर 03:20 पर पहुंचकर 03:23 पर रवाना होगी.
  3. रेलगाड़ी संख्या 12649 झांसी स्टेशन पर 02:40 पर पहुंचकर 02:50 पर रवाना होगी और ग्वालियर स्टेशन पर 03:59 पर पहुंचकर 04:01 पर रवाना होगी.
  4. रेलगाड़ी संख्या 22705 झांसी स्टेशन पर 02:40 पर आकर 02:50 पर रवाना होगी.
  5. रेलगाड़ी संख्या 12437, 12269 और 12285 झांसी स्टेशन पर 05: 30 पर आकर 05:35 पर रवाना होंगी.
  6. रेलगाड़ी संख्या 12611 झांसी स्टेशन पर 05:30 पर आकर 05:35 पर रवाना होगी. जिसके बाद ग्वालियर स्टेशन पर 06:35 पर पहुंचकर 06: 37 पर रवाना होगी.
  7. रेलगाड़ी संख्या 11449 झांसी स्टेशन पर 14:35 पर पहुंचकर 14:45 पर रवाना होगी. जिसके बाद ग्वालियर स्टेशन पर 16:10 पर पहुंचकर 16:15 पर रवाना होगी.
  8. रेलगाड़ी संख्या 12107 ललितपुर स्टेशन पर 07:48 पर पहुंचकर 07:50 पर रवाना होगी.
  9. रेलगाड़ी संख्या 22182 ग्वालियर स्टेशन पर 22:15 पर पहुंचकर 22:20 पर रवाना होगी और झांसी स्टेशन पर 23:45 पर पहुंचकर 23:55 पर रवाना होगी.
  10. रेलगाड़ी संख्या 12752 ग्वालियर स्टेशन पर 22:30 पर पहुंचकर 22:35 पर रवाना होगी और झांसी स्टेशन पर 23:55 पर पहुंचकर 00:05 पर रवाना होगी.
  11. रेलगाड़ी संख्या 22706 झांसी स्टेशन पर 23:55 पर पहुंचकर 00:05 पर रवाना होगी.
  12. रेलगाड़ी संख्या 12616 ग्वालियर स्टेशन पर 23:16 पर पहुंचकर 23:21 पर रवाना होगी और झांसी स्टेशन पर 00:45 पर पहुंचकर 00:55 पर रवाना होगी.
  13. रेलगाड़ी संख्या 12533 ललितपुर स्टेशन पर 02:34 पर पहुंचकर 02:36 पर रवाना होगी.
  14. रेलगाड़ी संख्या 22130 झांसी स्टेशन पर 01:40 पर पहुंचकर 01:50 पर रवाना होगी.


झांसी रेलवे मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि समय सारिणी में बेहतरी के लिए कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं. लगभग दो दर्जन ट्रेनों के समय मे बदलाव हुआ है. नई समय सारिणी 20 फरवरी 2020 से लागू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details