उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बार काउंसिल ऑफ चेयरमैन का किया गया सम्मान - बार एसोसिएशन चेयरमैन

यूपी के झांसी जिले की मोंठ तहसील में अधिवक्ताओं के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन जानकी शरण पांडेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं को लेकर तमाम मुद्दों पर बात हुई.

बार कौंसिल चेयरमैन ने भवन का किया लोकार्पण.
बार कौंसिल चेयरमैन ने भवन का किया लोकार्पण.

By

Published : Sep 17, 2020, 12:39 PM IST

झांसी:जिले की मोंठ तहसील में अधिवक्ताओं के ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के चेयरमैन जानकी शरण पांडेय ने मोंठ बार संघ के बार भवन तथा निर्वाचन भवन के जीणोद्धार कार्य का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोंठ में यदि बार संघ के पास जमीन हो तो अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर बनवाने के लिए बार संघ द्वारा यथाशीघ्र स्टीमेट भेजा जाए. जिससे मोंठ में तीन मंजिला भवन निर्माण के लिए धनराशि रिलीज की जा सके.

इस दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के चेयरमैन जानकी शरण पांडेय ने कहा कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा कोरोना काल में अपने सीमित संसाधनों के बावजूद भी प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 12 करोड़ रुपये रिलीज किए हैं. प्रत्येक जिले में अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन के मुताबिक धनराशि पहुंच रही है और सभी अधिवक्ताओं को धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री से 150 करोड़ रुपये की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित अधिवक्ताओं को 25 हजार रुपये नगद धनराशि तुरंत इलाज के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा दी जा रही है. मेडिकल योजना के नाम पर बीमार अधिवक्ताओं को इलाज कराने के लिए भी 25 हजार रुपये की धनराशि निर्गत की जा रही है.

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. चेयरमैन जानकी शरण पांडेय ने कहा कि सभी अधिवक्ता सीओपी नम्बर अवश्य प्राप्त कर लें. बिना सीओपी के कोई भी लाभ नहीं मिलेगा. इस मौके पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की अनुशासन समिति के सदस्य साकेत गुप्ता भी मौजूद रहे. मोंठ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र समाधिया, सचिव अनिल शर्मा, एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष शिवदयाल राजपूत तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोंठ बार संघ बाबूलाल ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष जानकी शरण पांडे को शाल श्रीफल देकर सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details