उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में बोले महेंद्र नाथ पांडेय, बुंदेलखंड के विकास के लिए बनेगी समन्वित योजना - integrated scheme for development of bundelkhand

निजी कार्यक्रम में झांसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहले भी योगी और मोदी सरकार ने बुंदेलखंड को कई परियोजनाएं दी हैं. इनका असर दिखाई पड़ रहा है.

केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने पत्रकारों से की बात.

By

Published : Jun 4, 2019, 9:44 AM IST

झांसी: जिले में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के संवर्धन के लिए उनकी पार्टी और सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है.

केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने पत्रकारों से की बात.

समन्वित योजना बनाकर बुंदेलखंड को देश और प्रदेश में शीर्ष स्थान पर लाने की कोशिश होगी. पार्टी के उत्तर प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है. सही समय पर इसका निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा. प्रदेश अध्यक्ष किसे बनाया जाना चाहिए, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उचित समय पर निर्णय ले लिया जायेगा.

-डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details