झांसी : जिला समन्वय समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने नाबार्ड के वर्ष 2021-22 के लिए तैयार संभाव्यतायुक्त ऋण योजना का विमोचन किया. इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक भूपेश कुमार पाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए जनपद की कुल ऋण संभाव्यता 3,64,747.89 रुपये लाख आंकी गई है, जो कि वर्ष 2019-20 की ऋण संभाव्यता से 10.00 प्रतिशत अधिक है.
इतने लाख रुपये कृषि ऋृण पर किए जाएंगे खर्च
डीडीएम भूपेश कुमार पाल के मुताबिक, वर्ष 2021-22 के लिये किए गए कुल आंकलन 3,64,747.89 लाख रुपये में से 2,04,986.92 लाख फसली ऋण के लिए, 48,404.95 लाख रुपये मियादी कृषि ऋण व सहायक कार्यकलापों के लिए, 7,187.69 लाख रुपये कृषि संबंधी आधारभूत संरचनाओं के लिए व 4,107.76 लाख रुपये कृषि अनुषंगी गतिविधियों के लिए निर्धारित किए गए हैं. इस प्रकार कुल कृषि ऋण की संभाव्यता 2,64,687.33 लाख रुपये वर्ष 2021-22 के लिए की गई हैं.