झांसी:मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच करने सीबीआई की टीम बुधवार को जिला कारागार पहुंची. साल 2018 में मुन्ना बजरंगी की बागपत जिला कारागार में हत्या कर दी गई थी. बागपत शिफ्ट किए जाने से पूर्व मुन्ना बजरंगी झांसी जिला कारागार में बंद था. यहां से शिफ्ट किए जाने के तत्काल बाद मुन्ना बजरंगी की बागपत में हत्या कर दी गई थी.
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: पूछताछ के लिए झांसी जिला कारागार पहुंची CBI टीम - झांसी जिला कारागार
मुन्ना बजरंगी हत्या मामले में सीबीआई की एक टीम बुधवार को झांसी पहुंची. झांसी जिला कारागार पहुंची सीबीआई टीम पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.
झांसी जिला कारागार
ये भी पढ़ें-कोरोना का असर: अस्सी घाट पर होने वाला 'सुबह ए बनारस कार्यक्रम' स्थगित
फिलहाल सीबीआई की टीम ने झांसी जिला कारागार में किन लोगों से पूछताछ की है, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. जेल के सूत्र बता रहे हैं कि सीबीआई की टीम इस केस से जुड़े सूत्रों को खंगालने की कोशिश में लम्बी जांच और पूछताछ कर सकती है. उन परिस्थितियों की भी जांच की संभावना है, जिनमें मुन्ना बजरंगी को झांसी से बागपत शिफ्ट किया गया था.