उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में हुई थी मुन्ना बजरंगी की हत्या, CBI की टीम झांसी क्यों पहुंच गई - मुन्ना बजरंगी

सीबीआई की टीम मुन्ना बजरंगी की हत्या के जांच के सिलसिले में झांसी जिला कारागार पहुंची है. गुरुवार को सीबीआई टीम ने झांसी जिला कारागार में जेल के अधिकारियों से बातचीत कर उनसे कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी.

etv bharat
झांसी जिला कारागार.

By

Published : Oct 9, 2020, 3:06 PM IST

झांसी: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम एक बार फिर झांसी पहुंची है. बीते गुरुवार को सीबीआई टीम ने झांसी जिला कारागार में जेल के अधिकारियों से बातचीत कर कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी. सीबीआई की टीम फिलहाल इस मामले की पड़ताल में जुटी है. मुन्ना बजरंगी बागपत जेल शिफ्ट किए जाने से पहले झांसी जिला कारागार में ही बंद था.

दरअसल मुन्ना बजरंगी को झांसी से बागपत शिफ्ट किये जाने से पहले उसकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताई थी. खुद मुन्ना बजरंगी ने भी अपनी जान को खतरा बताया था. बागपत में हत्या के बाद मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने कोर्ट से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीबीआई मुन्ना बजरंगी की हत्या से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. इससे पहले मार्च महीने में भी सीबीआई की टीम इस मामले की जांच के लिए झांसी आ चुकी है.

2018 में हुई थी मुन्ना बजरंगी की हत्या
वर्ष 2018 में मुन्ना बजरंगी की बागपत जिला कारागार में हत्या कर दी गई थी. सीबीआई मुख्य रूप से उन परिस्थितियों की जांच कर रही है, जिसमें मुन्ना बजरंगी को झांसी से बागपत जेल ले जाया गया था. इस मामले में तत्कालीन प्रशासनिक अफसरों से भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर सकती है. फिलहाल इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई भी अफसर किसी तरह की जानकारी देने से बच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details